अपनी दशा के दौरान व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का फल देने वाले न्याय के देवता शनि अगर कुपित हो जाएं तो धन-संपत्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। सूर्य के पुत्र और यमराज के भाई शनिदेव को आप कुछ आसान से तरीके से प्रसन्न कर सकते हैं। शनिदेव अगर प्रसन्न हो जाएं तो किसी व्यक्ति के पास धन-संपदा की कमी नहीं रह जाती। आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में।
पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर करें परिक्रमा
एक दीपक, मीठा दूध और कुछ इलायचीदाना ले लीजिए। इसे लेकर आप सुबह-सुबह अपने पास के पीपल
छोटे-छोटे इन उपायों से भी शनिदेव जल्द होते हैं प्रसन्न
शनिदेव को प्रसन्न करने के कई छोटे-छोटे उपाय भी हैं। आप इन्हें भी अपना सकते हैं। किसी सुनसान जगह पर लगभग एक हाथ गहरा गड्ढा खोदकर उसमें काला सूरमा गाड़ दीजिए। यह काम सूर्यास्त के समय करें। शनिदेव की वजह से नौकरी और कारोबार में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाएंगी।