भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सभी बड़े मंदिरों को कुछ दिन बंद करने का ऐलान किया गया है। मंदिरों में एकत्रित होने वाली भीड़ को रोकने और भक्तों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है। स्वामीनारायण मंदिरों को बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ मुंबई का सिद्धिविनायक, शिरडी साईं मंदिर, दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर सभी को बंद किया गया है।
स्वामीनारायण प्रबंधन का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और स्थानीय लोगों, पर्यटकों और वॉलंटियर्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला सही है। आपको बता दें कि
बीएपीएस ने एक मीडिया रिलीज में बताया कि भीड़ को रोकने के लिए पूरी दुनिया के बीएपीएस मंदिरों को बंद किया जाएगा लेकिन श्रद्धालुओं के लिए एक खास व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को हर मंदिर की वेबसाइट के जरिए प्रतिदिन दर्शन कराया जाएगा। संस्था का कहना है कि जिन शहरों में उनके मंदिर हैं वहां के स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।